सिपाही प्रेमी द्वारा शादी से मना करने पर प्रेमिका नें कोतवाली में निकाला चाकू, आखिरकार सिपाही को हार कर करना पड़ा प्रेमिका से विवाह

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

सिपाही प्रेमी को पाने के लिए एक प्रेमिका नें कोतवाली में अपना आपा खो दिया गया। प्रेमी द्वारा विवाह करने से मना करने पर युवती द्वारा चाकू निकालकर धमकी दिया जाने लगा। युवती की हरकत से सिपाही प्रेमी समेत अन्य पुलिसवाले सहम गए। आखिरकार काफी समझाने-बुझाने के बाद सिपाही प्रेमी विवाह के लिए राजी हो गया, इसके बाद कोतवाली परिसर में ही मौजूद मंदिर के सामने दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाया और भगवान को साक्षी मानकर सात फेरे लिए।

पूरा मामला बिजनौर जनपद के धामपुर के रेहड़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। सूचना के अनुसार यहां की निवासी एक युवती गांव के ही युवक से काफी दिनों से प्रेम संबंध था। उक्त युवक वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात है। उसकी तैनाती बुलंदशहर जिले के शिकारपुर थाने में है। युवती नें एक सप्ताह पूर्व धामपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि सिपाही प्रेमी उससे विवाह करने से मुकर रहा है, और उक्त मामले में पुलिसिया कार्रवाई की जाए। पुलिस नें प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए संबंधित पुलिसकर्मी को सोमवार को धामपुर कोतवाली में बुलाया था। पुलिसकर्मी के परिजनों के साथ-साथ युवती के भी परिवार वाले थाने आए हुए थे। दोनों के परिजन उक्त विवाह के लिए तैयार नहीं थे, साथ ही प्रेमी भी राजी नहीं हो रहा था।

कोतवाली में काफी देर तक समझाने का प्रयास चलता रहा। बात बनती न देख युवती नें अपना आपा खो दिया और उसनें अचानक चाकू निकाल लिया तथा विवाह न होने पर आत्मघाती कदम उठाने की धमकी देने लगी। इससे कोतवाली पुलिस समेत परिजन भी सहम गए। पुलिस नें दोनों के परिजनों को समझाया। इसके बाद वह शादी के लिए तैयार हो गए। कोतवाली में मंदिर के सामने ही युवक-युवती के परिजनों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाया। दोनों ने कोर्ट मैरिज करने का मन भी बना लिया है।

पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल के अनुसार युवती की तहरीर के बाद दोनों पक्षों को बुलाया गया था। दोनों पक्षों में राजी खुशी बात बन गई। नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देकर कोतवाली से विदा कर दिया गया। उक्त विवाह को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है।

error: Content is protected !!