संदिग्ध परिस्थिति में खून से लथपथ मिला युवक, अस्पताल में चल रहा है इलाज, पुलिस कर रही है मामले की जांच

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत हरैया ग्राम निवासी एक युवक विगत रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में गांव के निकट इचाढ़ा पुल के पास खून से लथपथ अवस्था में पाया गया। परिजन उसे इलाज हेतु महुली स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी सुधीर 32 पुत्र टिसुर विगत शनिवार की शाम घर से पक्कवा बाजार गया हुआ था। उसनें रात करीब साढ़े आठ बजे अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि खाना गरम करो मैं घर आ रहा हूं। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। परिजन उसकी तलाश रात भर करते रहे, तो रविवार की सुबह करीब पांच बजे पक्कवा बाजार से हरैया मार्ग पर इचाढ़ा पुल के पास वह खून से लथपथ अवस्था में मोटरसाइकिल सहित पाया गया।

परिजनों के अनुसार मौके से मोटरसाइकिल की चाबी एवं मोबाइल तथा पर्स गायब मिला। आनन-फानन में परिजन उसे महुली, जनपद संत कबीर नगर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। परिजनों के मुताबिक घायल युवक के दिमाग में चोट लगी हुई है, जिससे उसका दिमाग काम नहीं कर रहा है। इस संबंध में युवक के भाई राहुल पुत्र टिसुर द्वारा स्थानीय थाने में तहरीर दी गई है।

उक्त प्रकरण के संबंध में थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ नें बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है, युवक के होश में आने पर उक्त सारी बातें स्पष्ट हो जाएगा।

error: Content is protected !!