पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का एम्स दिल्ली में हुआ निधन

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

यूपीए सरकार में प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का गुरुवार की देर शाम आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर एम्स के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। उल्लेखनीय है कि वह देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों में से एक थे। वह भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर पद पर भी आसीन रहे। उनके निधन से तमाम राजनीतिक दलों से देश की प्रमुख हस्तियों नें श्रद्धांजलि व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!