अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
प्रेमी पर बांके से हमले के बाद घबराई हुई प्रेमिका नें आत्महत्या कर लिया। इस दौरान प्रेमी के दोस्त नें घबराहट में युवती के शव को बोरे में भर कर फेंक दिया।
उक्त पूरा मामला अयोध्या धाम जनपद का है,जहां के थाना इनायत नगर क्षेत्र में एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती का शव मिलने के कुछ ही घंटो में युवती की मौत का अयोध्या पुलिस नें किया खुलासा कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका थाना इनायत नगर क्षेत्र के ही पटखौली ग्राम की निवासी थी। पुलिसिया जांच में पाया गया कि युवती की हत्या नहीं हुई थी बल्कि युवती नें आत्महत्या किया था। सूचना के अनुसार युवती अपने प्रेमी के साथ प्रेमी के दोस्त के घर पारा ताजपुर आई हुई थी और कमरे में ही प्रेमी-प्रेमिका से हुआ विवाद हो गया, इसी दौरान प्रेमिका नें प्रेमी पर बांके से हमला कर दिया, इस दौरान प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रेमी के घायल होने पर घबराकर प्रेमिका नें कमरे में ही आत्महत्या कर लिया। आनन-फानन में प्रेमी को गंभीरावस्था में लखनऊ ले जाया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने से प्रेमी के दोस्त नें डर बस युवती के शव को प्लास्टिक की बोरी में भरकर गांव के बाहर फेंक दिया। पुलिस नें प्रेमी के दोस्त जय सिंह चौरसिया व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। सूचना के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय का निवासी है प्रेमी विकास पाल।