अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
अगर आप महाकुंभ में जाने के लिए तैयारी बना रहे हैं और वेबसाइटों से टेंट,काटेज अथवा होटल की बुकिंग कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए कहीं ठगों द्वारा आपको चूना न लगा दिया जाए। इन ठगों के चक्कर में कहीं आपको सर्द भरी रात बाहर ही न बितानी पड़ें। उल्लेखनीय है कि जनपद प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में कॉटेज,टेंट,होटल इत्यादि की बुकिंग हेतु फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के चार अभियुक्तों को साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से तीन लैपटॉप, 6 एन्ड्रायड/एप्पल मोबाइल फोन व 6 ए.टी.एम. कार्ड बरामद हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त अभियुक्तों द्वारा जनपद प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में कॉटेज, टेंट, होटल इत्यादि की बुकिंग के लिए विभिन्न फर्जी वेबसाइट बनाकर उन वेबसाइट्स पर आकर्षक प्रलोभन देकर महाकुम्भ में आने वाले तीर्थयात्रियों को गुमराह कर उनसे ऑनलाइन साइबर ठगी कर ली जाती थी।
गिरफ्तार किये गये गिरोह के अभियुक्तों नें पूछताछ में बताया कि हम लोग सुनियोजित ढंग से जनपद प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिये कॉटेज, टेंट, होटल इत्यादि की बुकिंग के नाम पर महाकुंभ से मिलते जुलते नामों से विभिन्न फर्जी/डुप्लीकेट वेबसाइट बनाते हैं तथा उनके माध्यम से तीर्थयात्रियों,श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार के आकर्षक प्रलोभन (जैसे- ठहरने की उत्तम व्यवस्था, वीआईपी स्नान एवं दर्शन इत्यादि) देकर उनसे साइबर ठगी करके धन प्राप्त कर लेते हैं।
उक्त अभियोग से सम्बन्धित फर्जी वेबसाइट निम्नवत् हैं-
1.www.kumbhcottagebooking.com
2.reservation@kumbhcottagebooking.com
3.https://mahakumbhcottagesreservation.org/
4.https://jainmandiranddharamshala.in/
5.https://kumbdarshan.com/
6.https://mahakumbhfestival.com/
7. www.mahakumbhcottagebooking.org
8. www.mahakumbhtentbooking.org
9. www.mahakumbhtentreservation.com
पुलिस नें इन अभियुक्तों पंकज कुमार 35 पुत्र कुँवर प्रसाद निवासी ग्राम व पोस्ट चोरसुआ थाना गिरियक, जनपद नालंदा बिहार, यश चौबे 20 पुत्र आलोक कुमार चौबे निवासी ग्राम मुरीदपुर पोस्ट चौबेपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उ.प्र. ,अंकित कुमार गुप्ता 24 पुत्र आनंद कुमार गुप्ता निवासी छीतमपुर कादीपुर पोस्ट चौबेपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उ.प्र.,अमन कुमार 29 पुत्र शिव सहाय निवासी लसड़ा खुर्द, ठेकमा, थाना बर्दा जनपद आजमगढ़ उ.प्र. को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
निरीक्षक राजीव कुमार तिवारी, प्रभारी साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज, आरक्षी अतुल त्रिवेदी,आरक्षी प्रदीप कुमार यादव, आरक्षी रूप सिंह, आरक्षी लोकेश पटेल, आरक्षी रणवीर सेंगर, आरक्षी अनुराग यादव साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज शामिल रहे।