तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर हरैया थाना अंतर्गत संसारीपुर चौराहे के निकट सैनिक ढाबे के सामने शुक्रवार की शाम साइकिल से सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन नें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उक्त साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की सहायता से साइकिल सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगापुर ग्राम निवासी तम्मे पुत्र रामप्यारे साइकिल से किसी काम से संसारीपुर आए हुए थे और वह सैनिक ढाबे के पास सड़क पार कर रहे थे कि इसी बीच अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहन नें उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। साइकिल सवार की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!