अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को एक युवती का क्षत-विक्षत शव मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धार्थनगर जनपद के ढेबरुआ थाना अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को एक युवती का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया तो थोड़ी ही देर में युवती की शिनाख्त स्थानीय थाना क्षेत्र के अवदही कला निवासी अंजनी विश्वकर्मा पुत्री फूलचंद्र विश्वकर्मा के रूप में हुई।
पुलिसिया जांच में पता चला कि गांव का रहने वाला युवक दीपू गुप्ता उक्त युवती से बात किया करता था। पुलिस नें युवक को हिरासत में लेकर मामले की गहनता से पूछताछ करते हुए छानबीन कर रही है। फिलहाल अभी तक पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुआ है।