आवाहन अखाड़े के प्रमुख एनवायरमेंट बाबा के नाम प्रसिद्ध महामंडलेश्वर अरुण गिरि महाराज सहित तीन लोग वाहन दुर्घटना में हुए घायल

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

सड़क हादसे में श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी जी महराज गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अरूण गिरी को घायलावस्था में प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज शहर से करीब 25 किलोमीटर पूर्व छीती ग्राम में पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर की कार को ट्रक नें टक्कर मार दिया जिससे उनकी फार्च्यूनर कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। उनके साथ कार में चल रहे दो अन्य लोग भी घायल हो गए।

सूचना के अनुसार हादसे में आवाहन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सीने और सिर में चोटें आईं हुई हैं। हादसे में आचार्य महामंडलेश्वर के चालक और सहयोगी स्टाफ भी घायल हुए हैं। सभी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित शहर के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आचार्य जी खतरे से बाहर हैं । विभिन्न अखाड़ों ने संत महात्मा उन्हें देखने उनका हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।

उल्लेखनीय की महामंडलेश्वर अरुण गिरी जी महाराज पायलट बाबा के शिष्य हैं तथा उन्होंने अभी तक एक करोड़ से अधिक पौधे लगाए हैं जिसके कारण उन्हें एनवायरमेंट बाबा के नाम से भी जाना जाता है। वह हमेशा रत्न और आभूषणों से लदे रहते हैं इसलिए उन्हें मिनी गोल्डन बाबा के नाम से भी जाना जाता है, साथ में वह हमेशा चांदी का दंड भी धारण किए रहते हैं।

error: Content is protected !!