(पवन कुमार मिश्र)
जनपद अयोध्या में युवक की जेब में रखे मोबाइल में अचानक विस्फोट हो हो जाने के कारण एक युवक घायल हो गया। मोबाइल ब्लास्ट होने से युवक के पैंट में आग लग गई, जिससे झुलस कर उसकी जांघ में जख्म हो गया। उक्त घटना से परिजनों के होश उड़ गए और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नगर के निजी अस्पताल ले गए, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुदौली नगर के मोहल्ला कटरा निवासी तौहीद अहमद पुत्र कमाल अहमद रीयल मी 6 माडल मोबाइल प्रयोग करता है। वह घर पर बैठा हुआ था, और मोबाइल पैंट के जेब में रखे हुए था, तभी उक्त हादसा हुआ। मोहल्ले वालों के अनुसार उक्त मोबाइल रीयल मी कंपनी का। उक्त घटना से रुदौली नगर में रीयल मी कम्पनी का मोबाइल चलाने वाले लोगों में भी व्याप्त है।