लवगुरु मटुकनाथ नें बुढ़ापे में एक बार फिर दिया सोशल मीडिया पर विवाह का प्रस्ताव

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

कभी अपनी शिष्या जूली के प्रेम में पागल हुए पटना विश्वविद्यालय के हिंदी के प्रोफेसर मटुक नाथ चौधरी अखबारों से लगायत समाचार चैनलों के सुर्खियों में हुआ करते थे। यह वही मटुक नाथ चौधरी हैं जिनको अपनी शिष्या जूली से प्रेम हो गया था और दोनों कई वर्षों तक बगैर विवाह किए लिव इन रिलेशनशिप में रहे। जूली को रिक्शे पर बैठाकर खुद रिक्शा चलाते हुए पटना सहित विश्वविद्यालय की सड़कों पर उनकी फोटो समाचारपत्रों में खूब छपी थी। उसके बाद जूली कहां गई इसका पता नहीं चल पा रहा है।

इधर कुछ दिनों से मटुक नाथ चौधरी को इकहत्तर वर्ष की अवस्था में फिर से प्रेम जागृत हो गया है और वह सोशल मीडिया पर बाकायदे अपनी आवश्यकतानुसार इश्तहार दिए हैं।अब देखना है कि मटुक नाथ चौधरी को उनके मनमाफिक बूढ़ी प्रेमिका मिलती है कि नहीं।

error: Content is protected !!