छत पर कपड़े उतारने गई महिला के गोद से छिटककर छः माह का बच्चा गिरा पड़ोसी के घर में, हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

अपने मासूम बच्चे को गोद में लेकर सूखे हुए कपड़े छत से उतारने गई, एक अभागी मां को यह बिल्कुल भी नहीं पता था कि उसका बच्चा देखते ही देखते काल के गाल में समा जाएगा।

पूरा मामला अलीगढ़ जनपद का है जहां के बाबरी मंडी क्षेत्र में छ: माह के बच्चे को गोद में लेकर तीसरी मंजिल पर छत से कपड़े उतारने गई महिला की गोद से उछलकर बच्चा पड़ोसी के मकान में गिर गया। तीसरी मंजिल से गिरने पर वह लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों नें बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इकलौते पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबरी मंडी में राजेंद्र चक्की वाले के पुत्र लक्की अग्रवाल राशन व कोल्ड ड्रिंक का व्यापार करते हैं। इनके घर में ही चक्की भी चलती है। परिवार में लक्की के अलावा उनकी मां, पत्नी गुंजन समेत छः माह का पुत्र भी था। बुधवार की शाम करीब चार बजे लक्की अपने कारोबार के सिलसिले में बाजार गए हुए थे।

घर में मौजूद पत्नी गुंजन छः माह के पुत्र को गोद में लेकर तीसरी मंजिल की छत पर सूख रहे कपड़े लेने गईं हुई थी। इसी दौरान किसी तरह बच्चा गोद से छिटककर पड़ोसी के मकान के फर्श पर जा गिरा। उक्त घटना से गुंजन के होश उड़ गए और वह बुरी तरीके से चीखने-चिल्लाने लगी। शोर शराबे पर परिवार व पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे।

परिजन बच्चे को आगरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। इकलौते बेटे के वियोग में मां गुंजन बेसुध हो गई।

error: Content is protected !!