आरटीए नें सात ट्रकों के परमिट को निरस्त करने के बाद, डाला काली सूची में

∆∆•• रीजनल ट्रांसपोर्ट एथॉरिटी की बैठक में अधिकारियोें ने लिया था निर्णय

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

संभागीय परिवहन प्राधिकरण यानी कि आरटीए की बैठक में मंडल के सात ट्रकों की परमिट निरस्त कर ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है। एथॉरिटी नें उक्त फैसला इन ट्कों पर लगे जुर्माने व परमिट शर्तो को न पूरा करने पर लिया है। वहीं परिवहन विभाग के अधिकारी इन ट्रक मालिकों को नोटिस भेजकर सूचित कर रहे हैं और ट्रकों को ऑनरोड न करने की चेतावनी जारी कर रहे हैं ताकि वह मोटरयान नियमावली के तहत कार्रवाई से बच सकें।

बस्ती मंडल में कुल 10 हजार 103 ट्रक पंजीकृत हैं। पिछले दिनों हुई रीजनल ट्रांसपोर्ट एथॉरिटी की बैठक में उन सभी वाहन स्वामियों को बुलाया गया था, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और उनका परिवाद लंबित है। यही नहीं इन सातो वाहन स्वामियों को पूर्व में की गई बैठकों में भी बुलाया गया था लेकिन न तो वह बैठक में हिस्सा लिए और न ही शमन शुल्क जमा कर वादों को निस्तारित करवा सके। लिहाजा मंडलायुक्त व परिवहन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में इन सातो ट्रकों की परिमट निरस्त कर दी गई और उन्हें काली सूची में डाल दिया गया। इधर अब आरटीओ प्रशासन व आरटीए के सचिव फरीदुद्दीन नें इन वाहन स्वामियों को नोटिस भेजकर इन ट्रकों के संचालन पर रोक लगाने की चेतावनी जारी किया है।

आरटीओ ने बताया कि ट्रक मालिकों को बिना नया परमिट जारी करवाए ट्रक संचालित करने से मना किया जा रहा है। बावजूद इसके अगर वह ऐसा करते पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ट्रक मालिक पुराने परमिट को समर्पण करवाने के बाद ही नया परमिट बनवा पाएंगे।

error: Content is protected !!