नवविवाहिता की गला दबाकर पति नें किया हत्या, पुलिस कर रही है मामले की जांच

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के पैकौलिया थाना अंतर्गत कपूरपुर ग्राम में गुरुवार की सुबह एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सूचना के अनुसार उक्त ग्राम निवासी एक युवक नें अपनी नवविवाहिता पत्नी की दहेज के लालच में गला घोंटकर हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के कपूरपुर ग्राम में संगीता गोस्वामी 24 का शव संदिग्ध परिस्थिति में घर में पड़ा हुआ मिला और उसका पति मौके से फरार बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मृतका का विवाह अभी कुछ माह पूर्व हुआ था। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह, थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दिया।

सूचना के अनुसार विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए हैं। वहीं दूसरी ओर गांव के लोगों की चर्चा पर विश्वास करें तो पूरी घटना पारिवारिक कलह के चलते घटित होना बताया जा रहा है। कई दिनों से पति-पत्नी के बीच में विवाद चल रहा था। संगीता की मौत की असली वजह क्या है? यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। लेकिन संगीता के मायका पक्ष की ओर से उसके पति व अन्य लोगों पर दहेज की लालच में हत्या करने का आरोप लगाया गया है।

पुलिस के दिए तहरीर में मृतका की मां राजकुमारी पत्नी दुर्योधन निवासी ग्राम बगही तिवारी,थाना नगर, जनपद बस्ती नें आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री संगीता का विवाह विगत 12 जुलाई 2024 को हिंदू रीति रिवाज के साथ रविशंकर गोस्वामी पुत्र स्वर्गीय श्यामनारायण के साथ हुआ था। गुरुवार की सुबह करीब सात बजे रविशंकर नें उनकी पुत्री की हत्या कर दिया।

error: Content is protected !!