अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
रिश्ते को कलंकित करते हुए एक बेटे नें अपने जन्मदात्री मां को धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दिया। पूरा मामला देवरिया जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत देवरिया खास, चौरसिया चौक, बरई टोला वार्ड नंबर 22 का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ले में मकान बनवाकर रहने वाली अंजना जायसवाल 50 पत्नी स्वर्गीय हरिश्चंद्र जायसवाल रहती थीं। इसी मोहल्ले में उनका मायका भी है। बुधवार को उनके एकलौते पुत्र दीपक जायसवाल उर्फ हिमांशु जायसवाल नें धारदार हथियार से उनकी हत्या करके फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर तथा अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी, सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी, सदर कोतवाल दिलीप सिंह सहित भाई फोर्स नें मौके का निरीक्षण किया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एवं फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
मृतका अंजना जायसवाल एक निजी विद्यालय में शिक्षिका का कार्य करती थी। आरोपी युवक नशे का आदी बताया जा रहा है। बुधवार की सुबह वह अपनी मां से मिलने आया हुआ था कि इसी बीच दोनों में कहासुनी हो गई और उसने धारदार हथियार से मां के सिर पर वारकर मौत की नींद सुला दिया।