दुपट्टे का फंदा बनाकर किशोर खेल रहा था फांसी का खेल, पैर फिसलने से फंदे पर लटका, हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

एक किशोर द्वारा ऐसा खेल खेला गया कि मां-बाप के लिए पूरी जिंदगी के लिए दंश दे गया। पूरा मामला कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र का है। जहां के महुआरी चौराहे पर उरई, जनपद जालौन का एक परिवार किराए पर रहकर क्षेत्र में फुल्की बेचने का कार्य करता है। बुधवार को इसी परिवार का ऋषि सोलंकी 13 पुत्र सेवाराम नें खेल-खेल में दुपट्टे का फंदा लगाया हुआ था कि अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिता सेवाराम नें बताया कि मैं और मेरी पत्नी दुकान पर गए हुए थे। घर पर उनका बेटा ऋषि सोलंकी था, वह अक्सर मजाक में कहा करता था कि फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दूंगा। बुधवार को जब हम लोग दुकान से घर पहुंचे तो वह फांसी के फंदे पर लटक रहा था। आनन-फानन में हम लोगों द्वारा उसे फंदे से उतार कर निजी साधन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया। पुत्र की असामयिक मौत से माता-पिता सहित बड़े भाई का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!