प्रेमी से बात न होने से नाराज युवती नें इंस्टाग्राम पर आत्महत्या के लिए फोटो और मैसेज किया अपलोड, पुलिस की तत्परता से बची युवती की जान

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

प्रेमी से बात न होने से नाराज युवती के मन में न जाने क्या सूझा कि उसनें आनन-फानन में इंस्टाग्राम पर अपने फांसी लगाकर जान देने का मैसेज एवं फोटो अपलोड कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग के सोशल मीडिया सेल नें आनन-फानन में तीन थानों की पुलिस मौके पर भेजकर युवती की जान बचा लिया।

पूरा मामला संतकबीरनगर जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां पर बुधवार की सुबह एक बीस वर्षीया युवती द्वारा प्रेमी से बात न होने से नाराज होकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मैसेज एवं स्वयं का फोटो अपलोड कर दिया गया। उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सोशल मीडिया सेल संतकबीरनगर द्वारा तत्काल युवती का लोकेशन ट्रेस कर थानाध्यक्ष मेंहदावल के नेतृत्व में बखिरा एवं बेलहर कला थाने की फोर्स मौके पर भेजकर युवती की जान बचा लिया गया और युवती की काउंसलिंग कर उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया तथा युवती को इस आशय का शपथ दिलाया गया कि भविष्य में वह ऐसा कोई कृत्य नहीं करेगी। उक्त मामले की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह द्वारा जारी बयान में दिया गया है।

error: Content is protected !!