पखवाड़े भीतर दो सगे भाइयों की असामायिक मौत से परिजनों में छाया मातम, बड़े भाई के ब्रह्मभोज के एक दिन पहले हो गया छोटे भाई की मौत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत डेफरी ग्राम में विधि का ऐसा विधान बना कि पूरे परिवार के लिए ताजिंदगी का दंश दे गया। उक्त ग्राम में पखवाड़े भीतर ही घर के दो युवा भाईयों के असामयिक मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डेफरी ग्राम निवासी राम संवारे गुप्ता 28 पुत्र दयाराम गुप्ता शनिवार की शाम करीब सात बजे अपने घर से रौतापार स्थित अपने किराने की दुकान पर बाइक से जा रहे थे, अभी वह लोईयाभारी ग्राम के पास पहुंचे थे कि तभी गन्ना लदी हुई ट्राली से टकरा गए। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उन्हें बस्ती स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए जहां पर इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। परिजन शव को घर ले आए। तभी सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी लालगंज प्रदीप कुमार व उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक के पास दो पुत्रियां त्रिशा 3 एवं विधि 1वर्ष हैं।

उल्लेखनीय है कि मृतक के बड़े भाई सुभाष गुप्ता 34 की पंद्रह दिन पूर्व मौत हो गई थी और सोमवार को उनका ब्रह्मभोज था। घर के दो युवा भाईयों की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!