पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कमरे में कक्षा 6 की छात्रा का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय खपड़ही में सोमवार की सुबह करीब दस बजे कक्षा 6 की छात्रा रागिनी 11 पुत्री शिवप्रसाद का शव विद्यालय के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय का एक कमरा बाहर से बंद था, लेकिन दरवाजे का निचला हिस्सा टूटा हुआ था, जिससे छात्रा के कमरे में जाने की आशंका जताई जा रही है। विद्यालय के कमरे में किशोरी का शव मिलने के बाद भी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा पुलिस को सूचित नहीं किया गया। बेटी की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों नें आनन-फानन में किशोरी के शव को गांव के बाहर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

प्रभारी थानाध्यक्ष प्रहलाद यादव के मुताबिक उन्हें घटना की सूचना दूसरे लोगों के माध्यम से मिली है, जिसकी वह जांच पड़ताल कर रहे हैं। मृतका किशोरी के पिता शिवप्रसाद के मुताबिक उसकी पुत्री रागिनी मानसिक रूप से बीमार थी और वह अक्सर अवसाद में रहकर बीमार रहा करती थी। फिलहाल पुलिस में अभी तक मामले की कोई शिकायत नहीं हुई है। क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह के मुताबिक मामले के सभी पहलुओं की पुलिस गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है।

error: Content is protected !!