बाइक सवार बुजुर्ग का ट्रेलर को ओवरटेक करना पड़ा भारी,ट्रेलर के पहिए के नीचे आने से हुई दर्दनाक मौत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत चमनगंज चौराहे पर गुरुवार की शाम दो ट्रेलरों को ओवरटेक कर रहे बाइक सवार बुजुर्ग ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गए, जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना अंतर्गत बिशुनपुरवा ग्राम निवासी राम उजागिर यादव 75 पुत्र भगेलू गुरुवार की शाम स्प्लेंडर बाइक से रिश्तेदारी में से वापस अपने घर आ रहे थे। अभी वह कलवारी थाना अंतर्गत राम जानकी मार्ग के चमनगंज चौराहे पर पहुंचे थे कि तेज रफ्तार ट्रेलर को ओवरटेक करने के दौरान वह ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गए जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।

उल्लेखनीय है कि मृतक राम उजागिर यादव कोल इंडिया से विगत 12 वर्ष पूर्व अवकाश प्राप्त किए थे। पुलिस द्वारा उनके दो पुत्रों मूलचंद यादव तथा देवानंद यादव को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है।

error: Content is protected !!