रोडवेज बस की लापरवाही से रोजगार सेवक नें इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत मुख्य चौराहे पर गुरुवार की देर शाम अनियंत्रित रोडवेज बस की लापरवाही से घायल हुए दो युवकों में से एक युवक नें इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत गढ़हा गौतम में तैनात रोजगार सेवक विजय पाल सिंह गुरुवार की शाम को डियूटी से घर वापस लौटते समय कप्तानगंज चौराहे पर घायल हो गए थे । इलाज के दौरान घायल रोजगार सेवक विजय पाल सिंह को गंभीर चोट लगने के कारण इनकी मृत्यु हो गई है ।

सूचना के अनुसार बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रही अयोध्या डिपो को रोडवेज बस कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित हो कर सड़क पार कर रहे बाइक सवार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दयला पुर ग्राम निवासी विजय पाल सिंह 38 पुत्र मुरली मनोहर सिंह को ठोकर मार दिया, जिससे विजय पाल बाइक बस में फंस गई और उसे घसीटते हुए करीब सौ मीटर ले जाकर एक अन्य राहगीर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लोढ़वा गांव निवासी पालू 28 पुत्र रामानन्द को ठोकर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई थी। टक्कर के बाद बस्ती से अयोध्या जाने वाले हाईवे करीब एक किलोमीटर तक पर लंबा जाम लग गया था। युवक की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!