संत कबीर नगर के छात्र की बस्ती शहर में संदिग्ध परिस्थिति में लटका मिला शव, बारहवीं की दे रहा था परीक्षा

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत बैरियहवा मोहल्ले के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में एक छात्रा का शव सोमवार की देर रात लटका हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संत कबीर नगर जनपद के बौरव्यास ग्राम निवासी आदर्श पांडेय 17 किराए का कमरा लेकर बैरियहवा मोहल्ले में रहता था। आदर्श सरस्वती शिशु मंदिर रामबाग में सीबीएसई बोर्ड के तहत 12वीं कक्षा का छात्र था तथा वर्तमान समय में वह उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में परीक्षा दे रहा था। सूचना के अनुसार उसनें अभी तक दो पेपर दिए थे, जिसमें उसके कम अंक आने की संभावना थी। संभवतः इसी के दृष्टिगत छात्र नें उक्त आत्मघाती कदम उठाया है। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। छात्र की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

error: Content is protected !!