∆∆•• कहीं जागरण तो कहीं राम कथा ने लोगों को किया मंत्र मुग्ध
अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता धनघटा संत कबीर नगर
क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्ति की बयार कुछ इस कदर बही कि गांव और क्षेत्र हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान होने लगे। जहां सुबह से ही शिव भक्तों ने बगल में बह रही सरयू के तट से जल भरकर गांव से गुजरते हुए हर हर महादेव का जयकार कर अपने आराध्य का जलाभिषेक किया। वहीं पर धार्मिक कार्यक्रमों ने लोगों को खूब सम्मोहित किया।
गायत्री महायज्ञ में सती प्रसंग नें लोगों का मनमोहा
अवध धाम से पधारी हुई कथाव्यास जानकी जी शास्त्री नें शिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा कनकेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में सती मोह प्रसंग का श्रोताओं को रसपान कराया। जहां पर उन्होंने बताया कि जिस जगह से आमंत्रण न मिले वहां पर कदापि जाना नहीं चाहिए। जिसका उल्लंघन शिवप्रिया माता सती ने किया। बिना बुलाए अपने पिता के यहां गए और पति के घोर अपमान को सुनकर उनको अपने शरीर का त्याग तक करना पड़ा। इसके बाद भगवान भोलेनाथ ने दक्ष प्रजापति को इसका दंड दिया।
इसी तरह से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 वीं वर्ष बाबा कुबेरनाथ सेवक मंडल के सौजन्य से मोहम्मदपुर में एक भव्य जागरण का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने कुछ इस कदर शमा बांधा कि सुबह से बैठे श्रोता शाम तक अपने स्थान से हिल नहीं सके। कार्यक्रम का शुभारंभ कलाकारों ने माता सरस्वती की वंदना के साथ किया। इस मौके पर गिरीश चंद्र,सुभाष चंद्र,देवी चरन,राम जग,उदय राज समेत बहुत से लोग शामिल रहे।