परीक्षा केंद्र से ढ़ाई सौ मीटर पहले फटा बोलेरो का टायर, तीन छात्राओं की हुई मौत, चालक सहित ग्यारह लोग गंभीर रूप से घायल

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

मंगलवार को पौ फटते ही सौ की स्पीड में जा रही तेज रफ्तार बोलेरो का टायर परीक्षा केंद्र से ढ़ाई सौ मीटर पहले ही फट गया, जिससे तीन छात्राओं की मौत हो गई और चालक के अलावा दस छात्राएं गंभीर रूप घायल हो गईं। भीषण दुर्घटना में मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

उक्त भीषण हादसा उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी छात्राएं बोलेरो में सवार होकर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में विज्ञान विषय का पेपर देने के लिए जा रही थीं। हादसे के पुलिस दुर्घटना के सभी पहलुओं पर विधिवत जांच में जुटी हुई है।

उक्त दुर्घटना बृजमनगंज थाना अंतर्गत फरेंदा-धानी मार्ग स्थित ग्राम सिकंदरा जीतपुर के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो का टायर अचानक फट गया। जिससे बोलेरो की रफ्तार अधिक होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में बोलेरो सवार तीन छात्राओं की मौत हो गई। जबकि बोलेरो चालक समेत ग्यारह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मृत तीनों छात्राओं के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, छात्राएं बोलेरो में सवार होकर महेश राम अशोक कुमार इंटरमीडिएट कॉलेज में बोर्ड परीक्षा देने जा रही थीं। जैसे ही बोलेरो फरेंदा-धानी मार्ग स्थित गांव सिकंदरा जीतपुर के पास एक पेट्रोल पंप के सामने पहुंची अचानक टायर फट गया।

हादसे में बोलेरो सवार चांदनी पटेल (17) और प्रियंका (16) निवासी करमहवा बुजुर्ग थाना पुरंदरपुर, प्रीति (17) निवासी बरगदवा विशुनपुर की मौत हो गई। जबकि चालक रियाज (28) के साथ ही छात्राएं नंदनी (16), रिमझिम (17) चांदनी (16) मनीषा (16) सोनी (17) प्रियंका (17) गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची इन छात्राओं के परिजन बदहवास हो गए। पुलिस के अनुसार घायलों का उपचार किया जा रहा है।

error: Content is protected !!