अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
युवा व्यापारी का संदिग्ध परिस्थिति में खून से लथपथ शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संत कबीर नगर जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र गोला बाजार में युवा व्यापारी मुकेश गुप्ता का शव संदिग्ध परिस्थिति में खून से लथपथ अवस्था में फंदे पर लटका हुआ मिला।
घर के अंदर से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की विधिवत जांच कर रही है। व्यापारी की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मुख्य बाजार में उक्त घटना होने से स्थानीय लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।