अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
संघ लोक सेवा आयोग 2020 की परीक्षा में 17वीं रैंक पाने वाले एवं वर्तमान समय में वाराणसी में संयुक्त मजिस्ट्रेट पद पर तैनात आईएएस अधिकारी सार्थक अग्रवाल को बस्ती जनपद का मुख्य विकास अधिकारी तैनात किया गया है। उल्लेखनीय है कि सार्थक अग्रवाल दिल्ली के रहने वाले हैं तथा उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने के बाद मात्र एक साल में बगैर किसी कोचिंग की तैयारी के वह प्रथम प्रयास में आईएएस बने थे। उन्होंने साल 2014 में इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण किया था।
उल्लेखनीय है कि निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस भी वाराणसी में संयुक्त मजिस्ट्रेट पद पर तैनात थे और उनकी पहली पोस्टिंग बस्ती में मुख्य विकास अधिकारी पद पर हुई थी। उन्होंने कुछ दिनों पूर्व राजस्थान कैडर में अपनी नियुक्ति करवा लिया है, क्योंकि उनकी पत्नी सुल्तानपुर जनपद निवासी आईएएस अधिकारी प्रतिभा वर्मा राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं।