अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
पुलिस महानिदेशक की अभिनेत्री पुत्री के सोने की तस्करी के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार होने से हड़कंप मच गया। पूरा मामला कर्नाटक के बेंगलुरु का है। जहां पर सैंडलवुड अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
रान्या, पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव की बेटी हैं। अभिनेत्री को केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारियों नें गिरफ्तार किया है। यह विभाग टैक्स चोरी और तस्करी जैसे मामलों की जांच करता है। एक्ट्रेस और डीजीपी की बेटी के सोना तस्करी में गिरफ्तारी की खबर फैलते ही राज्य में हड़कंप मच गया है।