अजीत पार्थ न्यूज संत कबीर नगर
जनपद के बहुचर्चित संस हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर टेमा रहमत में कार्यरत नर्स की हत्या का खुलासा 24 घंटे बाद पुलिस ने कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका का आरोपी अस्पताल संचालक से प्रेम संबंध था और इसी दौरान प्रेमिका द्वारा अस्पताल में कार्यरत एक दूसरे कर्मचारी से संबंध बना लिया गया, जिससे अस्पताल संचालक खार खाए हुए था और आखिरकार उसने ममता चौधरी 23 पुत्री राम भवन निवासी ग्राम पहुरा, थाना पुरानी बस्ती, जनपद बस्ती की मंगलवार की सुबह करीब सात बजे अस्पताल के बेड पर हत्या कर दी गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के अनुसार उक्त मामले की चार विशेषज्ञ चिकित्सकों के समक्ष वीडियोग्राफी कराकर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के गले की हड्डी टूटी हुई थी और उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। उक्त मामले में पुलिस नें शक के आधार पर अस्पताल संचालक राम जी राव उर्फ रामजी भारती को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि मृतका ममता चौधरी से उसके प्रेम संबंध थे। कुछ दिनों बाद ममता हॉस्पिटल में कार्यरत के अन्य कर्मचारी अभिषेक से लगातार फोन पर बात किया करती थी। सोमवार की रात करीब पौने नौ बजे मैं ममता को अस्पताल के छत पर बुलाया और उससे अभिषेक से मिलने और बात न करने के लिए मना किया तो वह मानने के लिए तैयार नहीं हुई, इसी गुस्से में मैंने ममता को दो-चार थप्पड़ मारने के साथ गला दबाने का प्रयास किया, लेकिन तभी हॉस्पिटल की एक अन्य कर्मचारी साजिया खातून उर्फ फातिमा पहुंच गई और हम तीनों छत से नीचे चले आए। मैं ममता द्वारा मेरे प्रति किए जा रहे व्यवहार से आजिज जाकर मंगलवार की सुबह करीब सात बजे मौका पाकर अस्पताल का सीसीटीवी कैमरा बंद करने के साथ-साथ लाइट काट दिया और जिस कमरे में ममता सोई हुई थी गला दबाकर हत्या कर दिया तथा कमरे का दरवाजा ऊपर हाथ डालकर सिटकिनी बंद कर दिया और अपने कमरे में आकर सो गया। कुछ देर बाद अस्पताल के कर्मचारियों नें ममता के सोए रहने की बात मुझे बताई तो मैं मौके पर जाकर देखा और उसकी मृत्यु को सामान्य रूप देने के लिए ऊपर से ही दरवाजे को सिटकिनी खुलवाकर ममता को इलाज के लिए बेड पर लिटाया और घटना की सूचना परिजनों को दिया।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पुलिस नें अस्पताल में मौजूद सीसीटीवी कैमरे की सेकंड दर सेकंड पड़ताल किया और आरोपी रामजी राव तथा मृतका ममता चौधरी का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। मोबाइल की जांच में दोनों के बीच मधुर संबंध होने के चैट प्राप्त हुए हैं तथा सीसीटीवी की जांच में कई जगह ममता के साथ आरोपी छेड़खानी भी कर रहा है। इसी के साथ मंगलवार की सुबह करीब 7:03 से 7:23 तक का सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिया गया है और इसी के साथ-साथ मोबाइल से भी कई मैसेज डिलीट कर दिए गए हैं। पुलिस उक्त मामले की जांच के लिए मोबाइल एवं अन्य उपकरण को फोरेंसिक जांच के लिए भेज रही है। घटना में जो भी संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ जांच में यह भी पता चला है कि उक्त निजी अस्पताल संस हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में जिस चिकित्सक को निरंतर रहने का उल्लेख किया गया है वह तथा फार्मेसी में कार्यरत कोई भी व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं पाए गए इनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखा जाएगा