केन्द्रीय कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता

अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है आने वाली है,अगर आप भी केन्द्र सरकार के कर्मचारी हैं और बढ़े हुए वेतन का इंतजार कर रहे हैं तो आपके खाते में मोटी रकम आने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का एलान किया जा सकता है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से महंगाई भत्ता बढ़ोत्तरी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मचारियों के डीए में साल में दो बार बढ़ोत्तरी होता है। पहला एक जनवरी से और दूसरा जुलाई से। जनवरी 2023 से लागू हुए इजाफे का ऐलान मार्च 2023 में हुआ था। सरकार नें डीए में चार प्रतिशत बढ़ोत्तरी की थी, जिससे सातवां वेतन आयोग का लाभ पाने वाले कर्मचारियों का डीए बढ़कर 42 फीसदी हो गया है। अब सरकार चालू वित्तीय वर्ष में पहली बार जुलाई में डीए में बढ़ोत्तरी करेगी। एआईसीपीआई के अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक, कर्मचारियों के वेतन में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो सकती है। हालांकि, यह मई और जून के आंकड़ों पर भी निर्भर करेगा। मई और जून के एआईसीपीआई के आंकड़े अच्छे रहे तो 4 फीसदी महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (डीआर) बढ़ सकता है। अगर डीए में 4% का इजाफा हुआ तो कर्मचारियों का डीए 46% हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल का एआईसीपीआई का आंकड़ा 134.2 प्वाइंट और डीए का स्कोर 45.06 है। मई और जून के दौरान सूचकांक के 46.40 तक पहुंचने की संभावना है. इसका मतलब है कि डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी लगभग तय है।

error: Content is protected !!