अमरनाथ यात्रा पर इस बार यात्री नहीं खा सकेंगे पूड़ी और छोले भटूरे

अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो

अगर आप खाने पीने के शौकीन हैं और चालू सत्र में श्री अमरनाथ जी दर्शन के यात्री हैं तो आपको अपने जीभ के स्वाद पर कंट्रोल करना होगा। इस बार श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर एक और जरूरी गाइडलाइन जारी की गई है। इस बार खाने की व्यवस्था को लेकर खास नियम बनाए गए हैं। आप इस बार यात्रा के दौरान कोल्ड ड्रिंक, कुरकुरे स्नैक्स, डीप फ्राइड और फास्ट फूड आइटम, जलेबी और हलवा, मिठाइयाँ, पूरियाँ और छोले भटूरे नहीं खा सकेंगे। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड द्वारा खाने के उन आइटम्स की लिस्ट पर प्रतिबंध लगा दिया है जो यात्रा के दौरान  तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। बोर्ड नें एक भोजन लिस्ट तैयार की है जो तीर्थयात्रियों और भोजन परोसने और बेचने के लिए आने वाले लंगर संगठनों, भोजन स्टालों, दुकानों पर लागू होगी। असल में श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान 2022 में प्राकृतिक कारणों से करीब 42 तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी। इसीलिए यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार काफी गंभीर दिखाई दे रही है।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुताबिक इस साल पांच लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान अमरनाथ जी का दर्शन करेंगे, जो पिछले साल की तुलना में करीब डेढ़ लाख से अधिक है।

error: Content is protected !!