पहली पत्नी नें पुत्री के साथ मिलकर किया सौतन की पीट-पीटकर हत्या

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत सरायघाट मिश्रौलिया ग्राम में दो पत्नियों की आपसी लड़ाई में गुरुवार की देर रात एक महिला की हत्या कर दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी नोहर चौधरी के दो पत्नियां थीं और उन दोनों के बीच में पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते पहली पत्नी नें अपनी बेटी के साथ मिलकर दूसरी पत्नी की हत्या कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस नें उक्त मामले में हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी मां-पुत्री को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक उक्त घटना पारिवारिक विवाद और संपत्ति को लेकर हुई है। फिलहाल मामले में समस्त साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!