अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन करने बस से लखनऊ जा रहे जूनियर इंजीनियर का फिल्मी गाने दे दे प्यार…पर महिला एसडीओ का नाम लेकर गाना गाते हुए डांस करना भारी पड़ गया और महिला एसडीओ की शिकायत पर संबंधित जेई को विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया है।
उक्त पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद का है, जहां से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। दरअसल एक जूनियर इंजीनियर को महिला एसडीओ का नाम लेकर गाना गाने से वीडियो के आधार पर शिकायत हो गया, जिस वजह से जेई को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त बस में तीस की संख्या में जेई सवार थे, इसी दौरान मस्ती-मजाक शुरु हो गया और बस में तेज आवाज में फिल्मी गाना बजने लगा और इसी दौरान तीन चार की संख्या में जेई नृत्य करने लगे और इसी बीच में एक जेई द्वारा महिला एसडीओ का नाम लेकर गाना गाते हुए डांस किया जाने लगा,जिसका वीडियो वायरल हो गय, जिससे महिला एसडीओ भड़क गईं और जेई के खिलाफ शिकायत कर दिया।
सूचना के अनुसार निजीकरण के विरोध में जूनियर इंजीनियर्स (जेई) बस से बुलंदशहर से लखनऊ जा रहे थे। बस में मौज मस्ती के लिए गाना बज रहा था। जेई अपनी मस्ती में इतना चूर था कि उसने सीट पर बैठी एक महिला एसडीओ का नाम लेकर ‘दे दे प्यार दे’ गाना गाने लगा। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी बनाया गया था, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उक्त जूनियर इंजीनियर का नाम संजीव कुमार बताया जा रहा है। उनकी बिजली घर नंबर दो पर तैनाती है। उसने महिला एसडीओ का नाम लेकर बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीत ‘दे दे प्यार दे’ गाना गाया। इतना ही नहीं, उन्होंने इस गाने पर डांस भी किया। महिला एसडीओ का पति कृषि विभाग में अधिकारी पद पर तैनात है। उक्त घटना से बिजली विभाग की खूब किरकरी हो रही है।