अजीत पार्थ न्यूज संत कबीर नगर
जनपद के धनघटा थाना अंतर्गत बिड़हर घाट पर सरयू नदी में
सोमवार की सुबह करीब दस बजे स्नान कर रहे आधा दर्जन युवकों में से दो की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची धनघटा पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शव को नदी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम हेतु जनपद मुख्यालय भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर जनपद के थाना जहांगीरगंज अंतर्गत हुसैनपुर खुर्द निवासी विजय भान मिश्र के यहां आयोजित वैवाहिक समारोह में बस्ती जनपद के परशुरामपुर थाना अंतर्गत इमलिया गांव निवासी प्रणव पांडेय पुत्र विजय शंकर पांडेय, रवि रावत पुत्र अशोक निवासी ग्राम रजवाड़ा रामपुर,थाना चांदा,जनपद सुलतानपुर,भूपेंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी दिल्ली,अनु पुत्र स्व.महेंद्र सिंह निवासी दिल्ली,शिवांश तिवारी पुत्र अजय तिवारी निवासी तिवारीपुर, जनपद अंबेडकर नगर व वरुण पांडेय पुत्र देवी प्रसाद पांडेय निवासी गोसाईगंज,जनपद अयोध्या शामिल होने गए थे।
उक्त लोग सरयू नदी के बिड़हर घाट पर स्नान कर रहे थे कि इसी दौरान रवि रावत पुत्र अशोक एवं प्रणव पांडेय नदी में डूब गए,जिसकी सूचना जरिए मोबाइल आकाश मिश्र पुत्र साकेत मिश्र निवासी हुसैनपुर खुर्द,थाना जहांगीरगंज,जनपद अंबेडकर नगर नें धनघटा पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे हुए दोनों युवकों के शव को बाहर निकलवा कर विधिक कार्रवाई में जुट गई। साथ नहा रहे दो दोस्तों की असामयिक मौत से अन्य साथी गहरे सदमे में हैं।