अजीत पार्थ न्यूज संत कबीर नगर
जनपद के महुली थाना क्षेत्र के बेलडूहा ग्राम में बुधवार की आधी रात जयमाल के समय घरातियों एवं बरातियों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गया और दोनों पक्षों में मामला इतना बढ़ गया कि घरातियों नें दूल्हे को बंधक बना लिया। बारातियों का आरोप है कि घरातियों द्वारा दूल्हे के पिता से नकदी और जेवरात सहित अन्य सामान छीन लिए गए और बारात गई हुई दर्जनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलडूहा ग्राम में महुली थाना क्षेत्र के ही भैंसही उर्फ भैंसवलिया ग्राम से बुधवार की रात बारात आई हुई थी। नाचने-गाने के साथ द्वारपूजा की रस्म संपन्न हुआ इसके बाद जयमाल का कार्यक्रम होने जा ही रहा था और दूल्हा और दुल्हन वरमाला पहनाने ही वाले थे कि इसी बीच किसी बात को लेकर घरातियों एवं बरातियों में मारपीट शुरू हो गया। बरातियों का आरोप है कि करीब डेढ़ दर्जन लोगों नें एक दर्जन बरातियों को मारपीट कर घायल कर दिया और दूल्हे को बंधक बना लिया, साथ ही बारात आए करीब चौदह की संख्या में आए हुए चारपहिया वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया।
दूल्हे के पिता के अनुसार उनसे करीब डेढ़ लाख रुपये नकद एवं विवाह के समय चढ़ाने के लिए लाए गए लाखों रुपये के जेवर छीन लिया गया। बरातियों द्वारा रात करीब दो बजे मुकामी पुलिस को सूचना दिया गया, किंतु समय से पुलिस के न पहुंचने से घंटों तक दूल्हा बंधक रहा और सजी धजी दुल्हन की शादी संपन्न नहीं हो पाई। सूचना के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब बारह बजे घरातियों के चंगुल से दूल्हा छूट पाया। थानाध्यक्ष महुली रजनीश राय के अनुसार दोनों पक्षों में आपसी वार्ता हो रहा है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।