बेटे को भोजन के लिए बुलाने गई मां,फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखकर रह गई सन्न,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा,बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत परसांव के राजस्व ग्राम लखडहिया पुरवे पर सीवान में रखे हुए छप्पर में सोमवार को एक युवक का संदिग्ध परिस्थिति में शव लटका हुआ प्राप्त हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी धर्मेंद्र गौतम 18 पुत्र संत कुमार गौतम का शव सीवान में रखे हुए छप्पर में लटका हुआ मिला। सूचना के अनुसार युवक की मां अपने बेटे को भोजन करने के लिए बुलाने गई हुई थी, बेटे को रस्सी के सहारे बांस में लटका हुआ देखकर वह दहाड़े मारकर चिल्ला उठी। मृत युवक पांच बहन व दो भाई था, जिसमें से दो बहनों का विवाह हो चुका है। मृतक के पिता खेती-किसानी करते हैं। फिलहाल युवक नें किन परिस्थिति में फांसी का फंदा लगाया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

error: Content is protected !!