अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के रुधौली थाना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भीटा में तैनात एक अध्यापक द्वारा पाकिस्तान परस्त होकर सेना के शौर्य पर सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया और लोगों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस नें हिरासत में लेकर न्यायालय भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय भीटा में तैनात अध्यापक फैजल रहमान पुत्र उबैदुल रहमान निवासी ग्राम सेमरियावा, थाना दुधारा, जनपद संत कबीर नगर द्वारा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म व्हाट्सएप ग्रुप पर भारतीय सेना के शौर्य पर गर्व करने के बजाए आपरेशन सिंदूर के बारे में अपनी टिप्पणी करते हुए लिखा कि..लागत है चुनाव आवत है….. जिसको उनके ही किसी साथी नें वायरल कर दिया और हंगामा मच गया। लोगों की सूचना पर रुधौली पुलिस नें आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए रवाना कर दिया है।
उक्त प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार दुबे नें बताया कि आरोपी शिक्षक नें व्यक्तिगत ग्रुप में उक्त टिप्पणी किया था,जिसे किसी नें वायरल कर दिया। जनआक्रोश को देखते हुए पुलिस नें आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ न्यायालय भेज दिया है।