अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत हुए मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का सदमा उसका पिता बर्दाश्त नहीं कर सका और हार्ट अटैक से मासूम के पिता नें दम तोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में मां के साथ सोई हुई चार वर्षीया मासूम बच्ची को दरिंदा उठा ले गया और दुष्कर्म करने के बाद उसे छोड़ दिया। रोते बिलखते हुए बच्ची जब घर पहुंची तो परिजनों द्वारा देखा गया कि मासूम के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा है, आनन-फानन में परिजन बच्ची को लेकर वीरांगना तलाश कुंअरि जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर मासूम की स्थिति गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। इसी दौरान अस्पताल पहुंचे मासूम के पिता को हार्ट अटैक आ गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह नें घटना के बारे में तफ्सील से जानकारी प्राप्त किया। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है। मुहल्ले वालों के अनुसार उक्त परिवार पर आपदा फट पड़ा है। उधर मासूम बच्ची मेडिकल कालेज में जिंदगी और मौत से जूझ रही है, तो इधर पिता की सदमे से मौत हो गई है।