अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता बस्ती
जनपद के पुलिस लाइन में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर राजन मिश्रा 36 का तीन दिन पूर्व पत्नी से विवाद हुआ था और पत्नी ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया था। रविवार देर रात उनकी तबियत खराब होने पर जिला चिकित्सालय बस्ती में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें बाबा राघव दास मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया । दारोगा राजन मिश्रा परशुरामपुर थाने में तैनाती के दौरान गैरहाजिर होने के कारण लाइन हाजिर किए गए थे। वर्तमान समय में वह पुलिस लाइन में अपनी ड्यूटी दे रहे थे। मूलतः बहराइच जनपद के निवासी राजन मिश्रा के निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।