झाड़ू लगाते समय बिजली के करंट की चपेट में आने से युवती की हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के छावनी थाना अंतर्गत धौरहरा चौहान ग्राम में गुरुवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे खुशी सिंह पुत्री अनिल सिंह कमरे में झाडू लगा रही थीं कि कमरे में रखे हुए स्टील की डेहरी के सम्पर्क में आने की वजह से बिजली का झटका लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।

आनन-फानन में परिजन उसे तत्काल छावनी स्थित एक अस्पताल ले गए, जहां पर हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक नें मेडिकल कालेज अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। युवती को अयोध्या ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

error: Content is protected !!