अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 के मनौरी ओवरब्रिज पर शुक्रवार की सुबह करीब पौने आठ बजे हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में इंटर कालेज में पढ़ाने जा रहे एक शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद शिक्षक का शव करीब आधे घंटे तक हाईवे पर पड़ा रहा और मौके पर मोटरसाइकिल सहित टिफिन इत्यादि बिखरा हुआ पाया गया।
फाइल फोटो मृतक जितेंद्र यादव
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अजगैवा जंगल के राजस्व ग्राम नोनहा निवासी जितेंद्र यादव 35 पुत्र स्व. निरहू यादव आनंद इंटर कालेज बेलहरा, बस्ती में अध्यापक पद पर तैनात थे। वह नित्य की भांति प्रातः विद्यालय जा रहे थे कि बस्ती से बांसी की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर नें मनौरी ओवर ब्रिज पर सामने चल रही दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उक्त हादसे में जितेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे बाइक पर सवार एक 14 वर्षीय किशोर छात्र सहित एक अन्य व्यक्ति घायल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों नें स्थानीय पुलिस सहित एंबुलेंस को सूचना दिया, किंतु एंबुलेंस के देर से पहुंचने के कारण दोनों घायल काफी देर तक सड़क पर तड़पते रहे और घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि मृतक जितेंद्र यादव के पिता स्वर्गीय निरहू यादव भी पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कालेज टिनिच में अध्यापक पद पर तैनात थे,एवं उनकी पत्नी शशिकला आर्य कन्या इंटर कालेज बस्ती में अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। शिक्षक के असामयिक निधन से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, साथ ही विद्यालय के सहकर्मियों में शोक की लहर व्याप्त है।