परिवार रजिस्टर की नकल के लिए घूस लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी का वीडियो हुआ वायरल, डीडीओ नें किया निलंबित

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद रायबरेली के विकास खंड जगतपुर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी द्वारा एक व्यक्ति से परिवार रजिस्टर की नकल हेतु घूस की राशि लेते हुए वीडियो वायरल होने पर विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल अजीत पार्थ न्यूज उक्त वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो के वायरल होते ही जिला विकास अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करते हुए दूसरे विकास खंड से संबद्ध कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड जगतपुर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी सीतांशु प्रकाश शुक्ल का ललुआ का पुरवा मजरे के उंडवा ग्राम के किसान सहदेव द्वारा कैमरे पर परिवार रजिस्टर की नकल लेने के लिए संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को घूस दे रहा है। उक्त वीडियो के वायरल होते ही जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार द्वारा सीतांशु प्रकाश शुक्ल को उत्तर प्रदेश लोक सेवक नियमावली के तहत दोषी पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कार्यालय खंड विकास अधिकारी दिनशागौरा से संबद्ध कर दिया है तथा उक्त मामले की जांच के लिए खंड विकास अधिकारी महाराजगंज को जांच अधिकारी नियुक्त किया है, एवं उनसे कहा है कि अतिशीघ्र उक्त मामले में जांच रिपोर्ट जिला विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें।

error: Content is protected !!