जमीन संबंधी विवाद में दूध बेंचकर घर जा रहे अधेड़ को चार पहिया वाहन से रौंदने का प्रयास,अनियंत्रित एसयूवी गिरा खाई में,आरोपी हुए फरार

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के मूड़घाट वन विहार गणेशपुर मार्ग पर रविवार की दोपहर हुए एक सनसनीखेज वारदात में एक अधेड़ को चार पहिया वाहन से कुचलकर मारने का प्रयास किया गया। संयोग से उक्त घटना में अधेड़ बाल-बाल बच गया,किंतु एसयूवी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरने के पश्चात पलट गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।

जानकारी के अनुसार गणेशपुर निवासी शिवमूरत पाल नें बताया कि वह शनिवार की दोपहर बस्ती शहर से दूध बेचकर अपने स्प्लेंडर बाइक संख्या यूपी 51 एवी 9740 से घर जा रहा था,अभी वह बस्ती बाईपास के पास पहुंचा ही था कि उसके पीछे टीयूवी 300 वाहन संख्या यूपी 16 बीएफ 1547 लग गई और मूड़घाट-वनविहार-गणेशपुर मार्ग पर एक बार मंदिर के निकट उसे पीछे से ठोकर मारने का प्रयास किया गया,लेकिन वह बच गया।

थोड़ी दूर आगे जाने पर वनविहार के निकट एसयूवी सवार लोगों द्वारा उसे एक बार पुनः चार पहिया वाहन से रौंदने का प्रयास किया गया, लेकिन वह एक बार फिर बाल-बाल बच गया, और वाहन सड़क के किनारे स्थित खाई में जाकर पलट गई, गाड़ी पलटने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पीड़ित शिवमूरत पाल के अनुसार उसकी 33 विश्वा जमीन हंसराज लाल इंटर कालेज गणेशपुर के पास है। जिसको आलोक श्रीवास्तव, रवि पटेल, सुधीर यादव, क्षेत्रपाल, दयाराम, तिलकराम, बुझारत तथा बसंत के पुत्र द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित के मुताबिक उक्त मामले के संबंध में सिविल जज बस्ती के न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। आरोपियों का हिस्सा बहुत कम है और वह लोग सड़क पर अपना हिस्सा लेना चाहते हैं और मेरा हिस्सा पीछे की तरफ देना चाहते हैं।

इसी परिप्रेक्ष्य में विगत 5 अप्रैल को पटवा स्कूल के निकट उक्त आरोपियों द्वारा उसकी जमकर पिटाई की जा चुकी है। जिसके लिए उसने वाल्टरगंज थाने में तहरीर दिया था किन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया। पीड़ित के पुत्र सत्येंद्र पाल के मुताबिक चौरवा ग्राम निवासी प्रभाकर उसके पिता की दो-तीन बार पिटाई कर चुका है एवं आरोपियों द्वारा उसके पिता के ऊपर पांच बार जानलेवा हमला किया जा चुका है। घटना की सूचना के बाद मौके पर डायल 112 एवं थानाध्यक्ष वाल्टर गंज उमाशंकर त्रिपाठी पहुंचकर मामले की छानबीन किया गया।

error: Content is protected !!