नेशनल स्पेस डे पर बच्चों नें बनाया विज्ञान रंगोली,खंड शिक्षा अधिकारी नें पूछा मौखिक प्रश्न

नेशनल स्पेस डे पर बच्चों नें बनाया विज्ञान रंगोली,खंड शिक्षा अधिकारी नें पूछा मौखिक प्रश्न

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

विकास खंड के पीएम श्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में शनिवार को छात्र-छात्राओं द्वारा नेशनल स्पेस डे धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों नें राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के महत्व को समझते हुए विज्ञान से संबंधित रंगोली बनाकर प्रदर्शित किया। इस अवसर पर मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव द्वारा बच्चों से नेशनल स्पेस डे के संदर्भ में मौखिक सवाल पूछे गए इस दौरान बच्चों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न पोस्टर भी बनाए गए, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज्य अध्यापक पुरस्कार शिक्षक मोहम्मद इकबाल, विज्ञान अध्यापिका अनुपम मिश्रा, विनोद कुमार चौधरी, विनय कुमार शर्मा मौजूद रहे।

error: Content is protected !!