पत्नी के गंगा नदी में कूदने के पांचवें दिन बीएसएफ जवान नें डेढ़ साल के बेटे के साथ गंगा नदी में लगाया छलांग, एसडीआरएफ एवं पुलिस की टीम कर रही है तलाश

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद बिजनौर से एक दर्दनाक मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को बीएसएफ का एक जवान राहुल अपने डेढ़ वर्षीय बेटे प्रणव को लेकर गंगा नदी में कूद गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस,पीएसी और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान गोताखोर कई घंटों से नदी में पिता-पुत्र की तलाश कर रहे हैं। हालांकि अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है।

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें बीएसएफ जवान राहुल शनिवार की दोपहर करीब दो बजे अपने बेटे प्रणव के साथ बैराज पर जाते दिख रहा है। पहले वह बेटे को पैदल लेकर जाता है, उसके बाद बैराज के गेट नंबर 17 के पास पहुंचने ही वह बेटे को गोद में उठाता है और नदी में छलांग लगा देता है।

इससे पहले 19 अगस्त को बीएसएफ जवान राहुल की पत्नी मनीषा ठाकुर नें भी बैराज के गेट नंबर 17 से ही छलांग लगाई थी। कूदने का समय भी लगभग दो बजे ही था। विगत पांच दिनों से उसकी भी तलाश की जा रही है, लेकिन उसका भी कुछ पता नहीं चल पाया है।

error: Content is protected !!