अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य एवं अयोध्या के राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का शनिवार की रात करीब ग्यारह बजे तबीयत खराब होने की वजह से राजमहल अयोध्या में ही असामयिक निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शोक व्यक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अयोध्या नरेश विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र अयोध्या सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके थे। उन्हें परिवार के सदस्य पप्पू भैया के नाम से पुकारा करते थे। वर्तमान समय में जहां पर कारसेवक पुरम बना है,और जहां पर रामजन्म भूमि के निर्माण हेतु शिलाओं में नक्काशी एवं गढ़ने का कार्य संपादित हो रहा है, वक्त जमीन जो करीब सत्तर एकड़ है, उसको राजा अयोध्या विमलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल जी को दान में दे दिया गया था।
उनके निधन पर प्रभारी मंत्री अयोध्या सूर्य प्रताप शाही, खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य अनिल मिश्र, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी सहित तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दिया है।
उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार सरयू नदी के मोक्ष घाट पर किया गया, जहां पर उनके पुत्र एवं देश के नामचीन साहित्यकार यतीन्द्र मोहन मिश्र द्वारा मुखाग्नि दिया गया।