ननिहाल में रह रहे दो मासूमों सहित तीन बच्चे अचानक हुए गायब, परिजनों के साथ-साथ पुलिस कर रही है तलाश

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत खरवनिया ग्राम में रविवार की सुबह करीब नौ बजे घर से निकले हुए तीन बच्चे अचानक गायब हो गए, 2 घंटे बाद तक जब बच्चे घर नहीं आए तो परिजनों द्वारा उनकी तलाश किया जाने लगा और तलाश करते-करते जब परिजन थक गए तो शाम को डायल 112 के साथ-साथ लालगंज पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ मासूम बच्चों की तलाश कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रिंस 9 पुत्र मोनू कन्नौजिया निवासी ग्राम निहैला, थाना धनघटा, जनपद संत कबीर नगर एवं मनी 7 पुत्र जयहिंद कन्नौजिया निवासी ग्राम अटोलिया, थाना मेहदावल, संत कबीर नगर यह दोनों बच्चे अपने नानी के घर पर रहकर पढ़ाई करते हैं, उनके साथ ही मंटू 13 पुत्र ईश्वर चंद्र कन्नौजिया निवासी ग्राम खरवनिया, थाना लालगंज, जनपद बस्ती उक्त तीनों बच्चे रविवार की सुबह करीब नौ बजे घर से निकले हुए थे।

दो-तीन घंटे तक जब बच्चे घर नहीं आए तो परिजनों नें उनकी तलाश करना शुरू कर दिया और शाम तक तलाश करते-करते जब थक गए तो स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। फिलहाल बच्चों का अकस्मात गायब होना गांव सहित क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

error: Content is protected !!