कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली लालगंज थाना क्षेत्र की छात्रा रहस्यमय ढ़ंग से हुई लापता, मुकदमा पंजीकृत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के नगर थाना अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहादुरपुर में पढ़ने वाली कक्षा छः की एक छात्रा सोमवार की रात करीब आठ बजे भोजन करने के बाद थाली धोनें के बहाने अचानक गायब हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना अंतर्गत कोप ग्राम निवासी खुशी 13 पुत्री रामजीत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहादुरपुर में कक्षा छः में पढ़ती है। विद्यालय की वार्डन नीलम पांडेय द्वारा नगर थाने में दिए गए तहरीर के मुताबिक सोमवार की रात करीब आठ बजे सभी बच्चे भोजन कर चुके थे और इसी दौरान थाली धोनें के बहाने खुशी गायब हो गई।

फाइल फोटो – गायब छात्रा खुशी 

काफी देर तक जब वह छात्रावास में नहीं लौटी तो उसकी तलाश किया जाने लगा। चौबीस घंटे बाद पुलिस को मिली तहरीर पर पुलिस नें आनन-फानन में मुकदमा पंजीकृत कर छात्रा की तलाश जारी किया। छात्रा का लोकेशन नगर टोल प्लाजा तक मिला, उसके बाद छात्रा के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस द्वारा स्पेशल टीम बनाकर गायब छात्रा खुशी की तलाश सरगर्मी से किया जा रहा है। फिलहाल उक्त प्रकरण में विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है।

error: Content is protected !!