अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत पड़री ग्राम के काली मंदिर पर विगत रविवार की रात करीब दस बजे नाबालिग किशोरी के साथ एक युवक का विवाह कराना पंडित जी सहित किशोरी एवं युवक के परिवार पर भारी पड़ गया। स्थानीय पुलिस द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए प्रतिबंधित बाल विवाह को बढ़ावा देने के आरोप में दूल्हे सहित उसके मां-बाप एवं किशोरी के माता-पिता तथा पुरोहित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडेरवा थाना क्षेत्र के गुलरिहा सिरमा ग्राम निवासी नितेश गौड़ 21 पुत्र राकेश गौड़ विगत चौबीस अगस्त की शाम एक ईंट भट्ठे पर अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने के लिए गया हुआ था। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा दोनों के परिजनों को सूचना देते युगल को पड़री ग्राम निवासी काली माता के मंदिर पर ले गए और रात करीब दस बजे युवक के पिता राकेश गौड़ एवं मां सुनीता देवी तथा किशोरी की मां फूलचंद्र गौड़ उसकी मां चौना देवी की सहमति पर पुरोहित पं. पुरुषोत्तम द्वारा दोनों का विवाह संपन्न कराया गया।
उक्त प्रकरण सोशल मीडिया पर वायरल होने पर स्थानीय पुलिस नें दूल्हे सहित उसके माता-पिता एवं किशोरी के मां-बाप तथा पंडित पुरुषोत्तम के खिलाफ प्रतिबंधित बाल विवाह को बढ़ावा देने के अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। फिलहाल उक्त प्रकरण की क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा बनी हुई है।