सीएचसी पर मृत बताए गए युवक का हाथ-पैर हिलता हुआ देखकर परिजन ले गए गोरखपुर,वहां पर भी चिकित्सकों नें किया मृत घोषित, करंट की चपेट में आया था युवक

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद संत कबीर नगर के धनघटा थाना अंतर्गत संठी ग्राम में मोटर में तार जोड़ते समय करंट उतर जाने से एक युवक बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन में परिजन युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर बाजार ले गए,जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा युवक के मृत शरीर को घर लाने के बाद कुछ लोगों के द्वारा उसके पैरों को मालिश करने के बाद कुछ हिलने-डुलने जैसी प्रकिया देखकर लोगों द्वारा उसे गोरखपुर ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा एक बार पुनः युवक को मृत घोषित कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धनघटा थाना क्षेत्र के संठी ग्राम निवासी रणविजय यादव 24 पुत्र गंगा यादव सोमवार की देर शाम घर में लगे हुए मोटर का तार जोड़ रहे थे कि अचानक करंट की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। घर के होनहार युवक की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।

error: Content is protected !!