अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद संतकबीरनगर के धनघटा थाना अंतर्गत ग्राम शिवबखरी निवासी सुरेंद्र शर्मा की मलेशिया देश में हृदयगति रुक जाने की वजह से मौत हो गई। सूचना के अनुसार मृतक सुरेंद्र घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे,उनके असामयिक मौत से परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी मिथलेश रो-रोकर बेहोश हो जा रही हैं। मृतक सुरेंद्र के दो पुत्र विशाल 18 एवं विवेक 14 हैं, साथ ही परिवार में तीन भाई और चार बहनें भी हैं।
मलेशिया गए हुए सुरेंद्र की मौत की खबर गांव में आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उल्लेखनीय है कि सुरेंद्र आठ माह पूर्व मलेशिया गए हुए थे। खबर के मुताबिक अचानक हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई।
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि सतेन्द्र सिंह के प्रयास से सुरेंद्र शर्मा की शव को मलेशिया से भारत मंगाने के लिए समस्त जरूरी कागजात तैयार करवाया जा रहा है। जिससे सुरेंद्र शर्मा का शव उनके पैतृक निवास पर आ सके।