अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र में नौ वर्षीया बालिका के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने घटना के 12 घंटे बाद ऑपरेशन लंगड़ा के तहत दाहिने पैर में गोली मारकर शिवाघाट के निकट निर्माणाधीन श्मशान घाट से गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम अमरौली शुमाली टोला करीमनगर निवासी जलालुद्दीन पुत्र नन्हे द्वारा एक नौ वर्षीया मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था, जिसके संबंध में तहरीर के आधार पर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 196/ 2025 धारा 65 (2) भारतीय न्याय संहिता व 5(एम)/6 पाक्सो एक्ट एवं 3 (2) V एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह के अनुसार अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था कि रात्रिगस्त के दौरान जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की जलालुद्दीन पुत्र नन्हे शिवाघाट के निकट निर्माणाधीन श्मशान घाट में छिपा हुआ है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्यवाही के दौरान गुरुवार की रात करीब 3 बजकर 5 मिनट पर पुलिस नें मुठभेड़ के तहत अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली मार कर उसे अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरौली शुमाली में भर्ती कराया है।